ममता बनर्जी की सरकार पर बरसे अमित शाह, बोले- अवैध प्रवासियों को अपना वोटर बनाना चाहती है टीएमसी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि बंगाल सरकार अवैध प्रवासियों को पश्चिम बंगाल का वोटर बनाना चाहती है। लेकिन हम ऐसा करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अवैध प्रवासियों को पार्टी के ‘वोट बैंक’ के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार इस तरह के कदम को सफल नहीं होने देगी। पश्चिम बंगाल सरकार के भाजपा नीत केंद्र के साथ टकराव के बारे में पूछे जाने पर शाह ने शुक्रवार को ‘टाइम्स नाउ समिट 2025’ में कहा कि कोई टकराव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “वे अवैध प्रवासियों को अपने ‘वोट बैंक’ के रूप में देखते हैं। वे अवैध प्रवासियों को अपना मतदाता बनाना चाहते हैं। लेकिन हम किसी भी पार्टी को अवैध प्रवासियों को ‘वोट बैंक’ के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दे सकते।”

बिहार पहुंचेंगे अमित शाह

बता दें बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है। इस बीच केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दौरे परजाने वाले हैं। इस दौरान बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ चुकी है और नेताओं का बिहार में आना-जाना भी शुरू हो चुका है। इस बीच अमित शाह 29 मार्च और 30 मार्च को अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान 30 मार्च को गोपालगंज में एक रैली को अमित शाह संबोधित भी करेंगे। 

Related Articles

Back to top button