मध्य प्रदेश में फूड सेफ्टी में ढेरों पदों पर आवेदन का आज आखिरी मौका

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग आज, 10 अगस्त 2025 को खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त करने जा रहा है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू हुई थी और अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 रात 12 बजे तक निर्धारित है। इस अभियान के तहत कुल 67 फूड सेफ्टी ऑफिसर पदों पर नियुक्ति करेगा। आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार 12 अगस्त 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी, डेयरी, जैव प्रौद्योगिकी, तेल प्रौद्योगिकी, कृषि विज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञान, जैव-रसायन विज्ञान, सूक्ष्म विज्ञान, रसायन विज्ञान या मेडिसिन में स्नातक, स्नातकोत्तर या डॉक्टरेट उपाधि होनी चाहिए। इसके अलावा, केंद्रीय सरकार के पूर्व अनुमोदन से खाद्य प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित कोई अन्य समकक्ष/मान्यता प्राप्त अर्हता भी मान्य होगी।

कितनी होनी चाहिए आयु?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी, जिससे वे पात्रता मानदंड को पूरा कर सकें।

Related Articles

Back to top button