मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने अपने शहर उज्जैन के लिए जापान में क्या मांगा? जानिए 

मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश में निवेश के लिए जापान में हैं. उन्होंने जापान के उद्योगपतियों को उज्जैन मेडिकल पार्क में मेडिकल उपकरणों में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (MP Global Investors Summit) और एमपी में निवेश (Investment in Madhya Pradesh) के लिए चार दिन की जापानी यात्रा पर है. इस दौरान उन्होंने अपने गृह नगर उज्जैन में बना रहे मेडिकल डिवाइस और मुख्य रूप से मेडिकल सेक्टर के लिए भी जापान के उद्योगपतियों से निवेश की बात कही है.

मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में मेडिकल और फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग का नया हब बनने जा रहा है. इसके लिए जापान से निवेश के प्रस्ताव भी मिले हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुताबिक, जापानी कंपनियों को उज्जैन मेडिकल पार्क में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा उपकरणों का उत्पादन करने वाली कंपनी एएनडीडी मेडिकल के निदेशक डाइकी अराई ने मध्य प्रदेश में निर्माण इकाई स्थापित करने की मंशा जाहिर की है. 

विदेशी निवेशकों के आकर्षण का केंद्र मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार औद्योगिक इकाइयों को रियायती दरों पर भूमि उपलब्ध कराएगी. निवेशकों को व्यापारिक सुगमता प्रदान करने के लिए सरकार हर संभव मदद भी करेगी. इसी कड़ी में मेडिकल डिवाइस, बायोटेक, फार्मा कंपनियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना भी लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय में लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी की सुविधा बढ़ाने की वजह से विदेश के निवेशक भी लगातार आकर्षित हो रहे हैं.

इंटरनेशनल इन्वेस्टर समिट में आने का निमंत्रण
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फरवरी 2025 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आने के लिए जापान के उद्योगपतियों को निमंत्रण दिया है. उन्होंने अपनी सहमति भी जताई है. जापान के अलावा इंग्लैंड, अमेरिका, दुबई, नीदरलैंड सहित कई देशों के उद्योगपतियों के शामिल होने के दावे किया जा रहे हैं

Related Articles

Back to top button