
मऊगंज घटनाक्रम के मामले को मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने गंभीरता से लिया है। ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसे लेकर भी तैयारी की जा रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के वरिष्ठ अफसरों (MP Senior Officers) को चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में ऐसी कोई भी अप्रिय घटना (Attack on MP Police) की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मऊगंज के कलेक्टर और एसपी को हटाने की जानकारी दी। कहा, घटना स्थल पर प्रभारी मंत्री को भेजा गया है।
हाई अलर्ट पर प्रशासन
कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav on Mauganj Case) अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि पिछले एक सप्ताह से लगातार पुलिसकर्मियों पर हमले और कानून व्यवस्था को लेकर सड़क से लेकर सदन तक सवाल खड़े हो रहे हैं।