मंत्री अनिल विज की तीखी प्रतिक्रिया, ‘हरियाणा BJP अध्यक्ष को नैतिकता…’

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली पर संगीन आरोप लगे हैं, ऐसे में वो बीजेपी महिला संगठन की बैठक कैसे लेंगे.

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल पर सामूहिक दुष्कर्म मामले पर फिर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर संगीन आरोप लगे हैं, ऐसे में मोहनलाल बडोली को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. 

सोनीपत के गोहाना पहुंचे हरियाणा के मंत्री ने मोहनलाल बडोली को घेरते हुए कहा, ”वो बीजेपी महिला संगठन की बैठक कैसे लेंगे, सामूहिक दुष्कर्म के आरोप बहुत गंभीर हैं. लाल कृष्ण आडवाणी पर भी आरोप लगे थे, उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.” बता दें कि हरियाणा बीजेपी चीफ मोहनलाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का आरोप लगा है.  

अनिल विज का CM नायब सिंह सैनी पर फिर हमला

अनिल विज ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, ”नायब सिंह सैनी को अब हवा से नीचे आकर मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक करनी चाहिए. मंत्रियों और विधायकों की समस्या का समाधान करना चाहिए. मैं कोई भी बयान आत्मा से देता हूं, आत्मा को कोई काट नहीं सकता है. जल्दी ही सरकार की कमियों को भी बताया जाएगा.”

हाल ही विज ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य के मुख्यमंत्री उड़नखटोले से नीचे नहीं उतरते हैं. वो जिस दिन से मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वो उड़खटोले पर ही हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि यह सिर्फ उनकी आवाज नहीं है, बल्कि सभी सांसदों, विधायकों और मंत्रियों की आवाज है.

अनिल विज का आम आदमी पार्टी पर हमला

हरियाणा के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ”अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं के लटके हुए चेहरे बता रहे है वो चुनाव हार चुके हैं. दिल्ली की जनता भ्रष्ट नेताओं के हाथ में सत्ता नहीं देगी. आम आदमी पार्टी षड्यंत्रकारी पार्टी है.”

Related Articles

Back to top button