
भिवानी में टीचर की हत्या के बाद परिवार ने अंतिम संस्कार टाला और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं सीएम नायब सिंह सैनी के आदेश पर सुमित कुमार को नया एसपी बनाया गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार शाम को भिवानी में 19 वर्षीय महिला स्कूल शिक्षिका मनीषा की हत्या मामले में सख्त कदम उठाए हैं. मनीषा का शव 13 अगस्त को अपने गांव सिंघानी के खेतों में मिला था और उसका गला कटा हुआ था. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने भिवानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया और 5 पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया.
पुलिस की कार्रवाई में ढील पर नाराजगी
मनीषा के परिवार ने पुलिस पर शिकायत दर्ज करने में देरी का आरोप लगाया था. परिवार ने कहा कि हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी तक उन्होंने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. मुख्यमंत्री सैनी ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाहियां नहीं होनी चाहिए और कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बनाए रखी जाए.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश के बाद 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी सुमित कुमार को नया भिवानी एसपी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही लोहारू थाना के स्टेशन हाउस ऑफिसर अशोक कुमार और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर शकुंतला सहित 5 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जाएगी.
11 अगस्त को हुई थी लापता
बता दें मनीषा 11 अगस्त को अपने स्कूल से निकली थी और पास के एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिले की जानकारी लेने गई थी. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिवार ने उसकी तलाश शुरू की. पुलिस को आशंका है कि मनीषा का अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य में किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने यह भी जोर दिया कि हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने काम में गंभीरता और जवाबदेही दिखाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.