भारत-पाकिस्तान तनाव: ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर 135 उड़ान रद्द

मंगलवार देर रात हुए ऑपरेशन के बाद बुधवार सुबह से उड़ानों में विलंब व रद्दीकरण शुरू हुए। बुधवार को 93 उड़ानों में विलंब दर्ज किया गया था। उड़ानों का रद्द किया जाना व विलंब बुधवार रात व तड़के से लेकर गुरुवार रात तक जारी रहा।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआई) एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से गुरुवार तक 135 उड़ानें रद्द की गई और 193 से ज्यादा उड़ानों में विलंब हुआ। गुरुवार को विभिन्न एयरलाइंस द्वारा 90 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इनमें पांच अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और छह अंतरराष्ट्रीय आगमन शामिल हैं।

मंगलवार देर रात हुए ऑपरेशन के बाद बुधवार सुबह से उड़ानों में विलंब व रद्दीकरण शुरू हुए। बुधवार को 93 उड़ानों में विलंब दर्ज किया गया था। उड़ानों का रद्द किया जाना व विलंब बुधवार रात व तड़के से लेकर गुरुवार रात तक जारी रहा। इस वजह से गुरुवार को 100 से ज्यादा उड़ानों में विलंब रहा और 90 उड़ानें रद्द की गई।

रद्द की गई उड़ानों में 46 घरेलू प्रस्थान और 33 घरेलू आगमन शामिल हैं। ज्यादातर उड़ानें अमृतसर, लेह, धर्मशाला, चंडीगढ़, श्रीनगर, मुंबई, जोधपुर, जयपुर, भुज की हैं। वहीं बुधवार को 93 उड़ानों में विलंब व 45 उड़ानों को रद्द किया गया था। इसको लेकर विभिन्न एयरलाइन द्वारा यात्रियों को लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है।

वहीं बदलते एयरस्पेस की स्थिति का भी उड़ान संचालन पर असर पड़ा है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा, ‘आइजीआई एयरपोर्ट के सभी टर्मिनलों और चार रनवे पर संचालन सामान्य रूप से जारी है। विमानन कंपनी इंडिगो ने दिल्ली से कजाकिस्तान के अल्माटी और उज्बेकिस्तान के ताशकंद के लिए अपनी सीधी उड़ानें 14 जून तक निलंबित कर दी हैं। इंडिगो पहले इन दोनों शहरों के लिए प्रतिदिन उड़ानें संचालित कर रही थी। एक अधिकारी ने बताया कि अल्माटी और ताशकंद की उड़ानें पहले सात मई तक निलंबित थीं, लेकिन अब इसे 14 जून तक बढ़ा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button