भारत को डेड इकोनॉमी बताया, अब अमेरिका को ही ‘डेड कंट्री’ क्यों कहने लगे डोनाल्ड ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ हमारे देश के भविष्य और यहां तक कि अस्तित्व पर भी विनाशकारी प्रभाव डाल रहा था. उन्होंने कहा कि अब टैरिफ फिर से यूएस को अमीर बना रहा है. भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और अमीर बना रहा है. ट्रंप ने सोशल ट्रूथ पर पोस्ट कर दावा किया कि दशकों से टैरिफ का इस्तेमाल अमेरिका के खिलाफ किया जा रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मूर्ख नेताओ के कारण टैरिफ हमारे देश के भविष्य और यहां तक कि अस्तित्व पर भी विनाशकारी प्रभाव डाल रहा था. 

अमेरिका को ही ‘डेड कंट्री’ क्यों कहने लगे ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है और अमेरिका ने अपने खिलाफ हो रहे टैरिफ के इस्तेमाल का सफलतापूर्वक मुकाबला किया है. उन्होंने कहा, “एक साल पहले अमेरिका एक डेड कंट्री था और अब यह दुनिया का सबसे अच्छा देश है. इसके लिए देशवासियों को बधाई.”

टैरिफ लगाने बाद भारत को बताया डेड इकोनॉमी

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार (30 जुलाई 2025) को भारत के खिलाफ 25 फीसदी टैरिफ और रूस के साथ उसके व्यापार के लिए जुर्माना लगाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, “मुझे परवाह नहीं है कि भारत, रूस के साथ क्या करता है. वे एक साथ अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को गर्त में ले जा सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके शुल्क बहुत अधिक हैं.’’

ट्रंप के टैरिफ के ऐलान के बाद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में कहा कि अमेरिका के इस कदम से होने वाले असर का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने दो टूक कहा कि हम राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे.

भारत में सबसे कठोर व्यापार नीति- ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि भारत में किसी भी देश की तुलना में सबसे कठोर व्यापार नीति है. उन्होंने कहा, “सब कुछ ठीक नहीं है इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25 फीसदी शुल्क और रूस से खरीद को लेकर जुर्माना भी देना होगा.” यह जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि भारत ने रूस से तेल और सैन्य उपकरणों की बड़ी खरीद की है. भारत रूसी आयात के लिए जुर्माने का सामना करने वाला पहला देश है.

Related Articles

Back to top button