भारत की रॉकेट सी तेज रफ्तार देख हैरान हुआ चीन-अमेरिका, ऐसे छलांग लगा रहा देश

रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल की तुलना में भारत के लिए आंकड़ों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जो कि अधिक अनुकूल वैश्विक परिस्थितियों को दर्शाता है.  वैश्विक अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था तेज़ी से आगे बढ़ती रहेगी. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपनी नई वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में 6.7% और वित्त वर्ष 2026-27 में 6.4% रहेगी.

IMF का कहना है कि भारत की आर्थिक वृद्धि का आधार मजबूत घरेलू उपभोग, नीतिगत स्थिरता और सार्वजनिक निवेश है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अप्रैल की तुलना में भारत के लिए आंकड़ों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जो कि अधिक अनुकूल वैश्विक परिस्थितियों को दर्शाता है.

तेज गति से बढ़ेगा भारत

IMG ने WEO में दी अतिरिक्त जानकारी में कहा कि भारत के लिए आंकड़े और अनुमान वित्त वर्ष के आधार पर प्रस्तुत किए जाते हैं. इनमें कैलेंडर वर्ष के आधार पर भारत के वृद्धि अनुमान 2025 के लिए 6.7 प्रतिशत और 2026 के लिए 6.4 प्रतिशत हैं. IMF के रिसर्च डिपार्टमेंट के चीफ डेनिज इगन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘ देश में वास्तव में काफी स्थिर वृद्धि हुई है.’’ 

भारत ने साल 2024 में 6.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि की थी. इसके 2025 और 2026 में 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है. IMF ने कहा कि उभरते बाजार और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में 2025 में वृद्धि दर 4.1 प्रतिशत और 2026 में 4.0 प्रतिशत रहने की उम्मीद है.

चीन की स्थिति:

IMF ने 2025 में चीन की वृद्धि दर का अनुमान 0.8 प्रतिशत अंक बढ़ाकर 4.8% कर दिया है. यह संशोधन 2025 की पहली छमाही में बेहतर-than-expected प्रदर्शन और अमेरिका-चीन के बीच शुल्कों में कमी को ध्यान में रखकर किया गया है. अप्रैल में किए गए पूर्वानुमान के सापेक्ष 2025 में चीन की वृद्धि दर को 0.8 प्रतिशत अंक बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत कर दिया गया है. IMF का कहना है कि 2026 में वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो कि कम प्रभावी शुल्क दरों को दर्शाता है. आईएमएफ ने कहा कि 2025 के लिए वैश्विक वृद्धि दर तीन प्रतिशत और 2026 में 3.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है. 

Related Articles

Back to top button