
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। उन्होंने कहा कि आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा तबाही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आदमपुर एयरबेस पहुंचे और वायुसेना के जवानों से बात की जो पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डों को तबाह करने और उसके बाद पाकिस्तान की ओर से हुए हमलों को नाकाम करने में अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर से आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा तबाही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। उन्होंने कहा कि भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोविंद सिंह जी की भी धरती है। अधर्म के नाश और धर्म के नाश के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है। उन्होंने कहा कि निर्दोषों के खून बहाने का एक ही अंजाम होगा महाविनाश। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुश्मन ये भूल बैठा कि उन्होंने जिसे ललकारा है वह हिंद की सेना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा, आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया। 20 से 25 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। आदमपुर एयरबेस पहुंचने पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। सशस्त्र बल हमारे देश के लिए जो भी करते हैं, उसके लिए भारत उनका सदा आभारी रहेगा।’’