
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राहुल गांधी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कथित तौर पर की गई गाली-गलौज के लिए माफी मांगने को कहना चाहिए। यह गाली-गलौज बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान हुई थी। जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के लिए अपशब्दों का प्रयोग बेहद निंदनीय है।
माफी मांगने के स्थान पर इस मामले का कांग्रेस कर रही राजनीतिकरण
इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी भारत की संस्कृति नहीं है
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात
जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के लिए अपशब्दों का प्रयोग बेहद निंदनीय है। खरगे इतने वरिष्ठ नेता हैं कि उन्हें राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कहना चाहिए।