
भजनलाल सरकार की संवेदनशील पहल सामने आई है. जिसमें हादसों में जान गंवाने वाले बिजली कार्मिकों के आश्रितों को बड़ा सम्बल मिलेगा. 57 हजार बिजली कार्मिकों का एक करोड़ का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस होगा. CM भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में SBI बैंक के साथ आज MoU होगा. तेलंगाना-कर्नाटक के बाद राजस्थान तीसरा स्टेट, जहां इस तरह की पहल की है. MoU के तहत बिजली कार्मिकों का एक करोड़ का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा होगा. इसके साथ ही बिजली कार्मिकों का 1.6 करोड़ रुपए का हवाई दुर्घटना बीमा होगा. किसी भी दुर्घटना में “परमानेंट डिसेबिलिटी” पर कार्मिकों को एक करोड़ मिलेंगे. जबकि कर्मचारी की “पार्शियल डिसेबिलिटी” पर 80 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है. सभी बिजली कार्मिकों का 10 लाख रुपए का ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस किया जाएगा.