बोकारो में सुरक्षाबलों ने दो माओवादियों को किया ढेर, CRPF का एक जवान बलिदान

झारखंड: बोकारो रेंज के आईजी क्रांति कुमार गडिदेसी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो माओवादियों को मार गिराया। फायरिंग के दौरान सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का एक जवान भी शहीद हो गया।

झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो माओवादी और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक यह मुठभेड़ गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा जंगल में सुबह करीब 5.30 बजे शुरू हुई।

बोकारो रेंज के आईजी क्रांति कुमार गडिदेसी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो माओवादियों को मार गिराया। फायरिंग के दौरान सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का एक जवान भी शहीद हो गया। वहीं बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए माओवादियों की पहचान की जा रही है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि शहीद सीआरपीएफ जवान उनके राज्य के कोकराझार जिले का रहने वाला था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि असम के वीर सपूत और मां भारती के लाल, कोकराझार के सीटी/जीडी पर्नेश्वर कोच ने आज सुबह झारखंड में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहादत पाई।

सरमा ने कहा कि असम की जनता उनके बलिदान को नमन करती है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा उनके परिवार के साथ खड़े रहेंगे और यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा क्योंकि हमारे सुरक्षाबल नक्सलवाद को धरती से मिटाने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।

Related Articles

Back to top button