बीकानेर में मंडराया काल, कार पर पलटा ट्रक, 6 लोगों की मौत

राजस्थान के बीकानेर में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। एक कार पर ट्रक ट्रेलर पलट गई है जिस कारण कार में बैठे 6 लोगों की मौत हो गई है। भारत के विभिन्न हिस्सों में हर रोज सड़क हादसे की कोई न कोई दर्दनाक खबरें सामने आ ही रही हैं। अब सड़क हादसे का दिल दहला देने वाला मामला राजस्थान के बीकानेर शहर से आया है। यहां एक कार के ऊपर ट्रक ट्रेलर पलट गया जिस कारण कार में बैठे 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। आइए जानते हैं इस हादसे के बारे में।

प्रशासन ने क्या बताया?

राजस्थान के बीकानेर में ट्रक ट्रेलर के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत को लेकर उपखंड अधिकारी कविता गोदारा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा- “देशनोक के पास एक दुर्घटना हुई है। घटना में एक कार में सवार 6 लोगों की मृत्यु हो गई है।”

भयावह था हादसा- प्रत्यक्षदर्शी

बीकानेर में हुए इस दर्दनाक हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना काफी भयावह थी। हादसे के बाद स्थानीय लोग प्रशासन के आने से पहले ही मदद के लिए दौड़ पड़े। हादसे को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया, लेकिन टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

आबू में भी हुआ था हादसा

कुछ ही दिनों पहले राजस्थान के आबू रोड इलाके से भी दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई थी। तड़के हुए इस भीषण सड़क हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, हादसे में एक महिला के घायल होने की भी खबर आई थी। जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार के ट्रॉले से टकरा जाने के कारण ये भीषण हादसा हुआ और आधे दर्जन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।  कार में सवार 4 लोगों की जान मौके पर ही चली गई। इसके बाद दो लोगों की मौत अस्पताल में हुई है।

Related Articles

Back to top button