
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक संपन्न हो गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में झामुमो का प्रत्याशी स्वर्गीय मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन अपने समर्थकों और पार्टी के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे।
बैठक में झामुमो के प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ-साथ जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही। इस अवसर पर पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि सोमेश सोरेन को झामुमो और इंडिया गठबंधन के समर्थन से प्रत्याशी बनाया गया है। यह निर्णय गहन विचार विमर्श और मंथन के बाद लिया गया, ताकि चुनाव को सफल बनाया जा सके। बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बिहार में चुनाव का माहौल है और झारखंड में भी चुनावी तैयारी जोरों पर है। झारखंड मुक्ति मोर्चा बिहार में भी चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को टिकट दिया है। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि वार्ता अभी चल रही है और जल्द ही हालात स्पष्ट होंगे।
सोमेश चंद्र सोरेन ने अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा कि वे बाबा रामदास सोरेन के विचारों और मिशन को आगे बढ़ाएंगे। पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि नामांकन के समय ही घाटशिला में यह तय होगा कि असली बाबूलाल कौन है क्योंकि वहां चुनाव बाबूलाल को ही लड़ना है और जनता तय करेगी कि बाबूलाल कौन है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करने के पूरा प्रयास करेगी।