बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा ऐलान, बताया- किसके साथ लड़ेंगे चुनाव?

Bihar Assembly Election 2025: यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी और वो एनडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में भी सियासी हलचल तेज हो गई है. यूपी में एनडीए के सहयोगी और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी बिहार विधानसभा चुनाव में एंट्री की तैयारी में लगे हैं. उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए की जीत होगी और उनकी पार्टी एनडीए के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.  

ओम प्रकाश राजभर बुधवार को सुल्तानपुर के इसौली में आयोजित रैली में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 किलो का केक काटा. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसका मसौदा भी तैयार हो चुका हैं. 

एनडीए की जीत का किया दावा

ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और हम एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.” उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी हमला किया और कहा कि एनडीए के सामने इंडिया गठबंधन के लोग टिक नहीं पा रहे हैं, वहां की जनता ने कांग्रेस को भी झेला है और आरजेडी को भी झेला है. जब-जब वहां आरजेडी की सरकार रही लोगों ने जंगलराज का दुख उठाया. 

29 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर भी एनडीए के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने यहां की 29 सीटों पर दावेदारी ठोंकी है. उनका मानना है कि बिहार में भी राजभर समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं जो कई सीटों पर अपना प्रभाव रखते हैं. 

राजभर ने इससे पहले बीते शुक्रवार को पटना में पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन भी किया था, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि उनकी पार्टी बीस सालों से बिहार में सक्रिय रहीं है. सुभासपा ने पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भई हिस्सा लिया है. राजभर ने कहा कि उनकी बिहार बीजेपी और राष्ट्रीय नेताओं से लगभग 70 फ़ीसद तक बात हो गई हैं. जल्द ही सीट बंटवारें पर अंतिम फैसला हो जाएगा. 

Related Articles

Back to top button