
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज यानी 8 सितंबर को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर ही स्वीकार किए जाएंगे।
इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को लाइफटाइम वैलिड सर्टिफिकेट मिलेगा, जो उन्हें आगामी BPSC TRE-4 भर्ती (दिसंबर 2025) में शामिल होने का सीधा मौका देगा।
Bihar STET 2025: योग्यता और आयु सीमा
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और साथ ही संबंधित विषय में बी.एड. की डिग्री भी आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 37 वर्ष पुरुषों के लिए होनी चाहिए। जबकि महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। बिहार बोर्ड की तरफ से राज्य में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी शिक्षक नौकरी के लिए पात्रता प्राप्त करने के लिए एसटीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है।
एग्जाम पैटर्न
बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा का पैटर्न इस तरह तय किया गया है कि इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। इनमें से 100 प्रश्न विषय-आधारित होंगे, जबकि शेष 50 प्रश्न शिक्षक कला और अन्य दक्षताओं से संबंधित होंगे। परीक्षा की कुल अवधि ढाई घंटे (2.5 घंटे) होगी। यह परीक्षा दो हिस्सों में आयोजित की जाएगी- पेपर-1 माध्यमिक कक्षाओं के लिए और पेपर-2 उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए।