बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर की जल्द होगी जारी

केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल की ओर से बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक किया गया था। अब इस एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रोविजनल आंसर की जल्द ही जारी की जा सकती है।

तय तिथियों में आंसर की पर दर्ज कर सकेंगे आपत्ति
प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी इससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और रिजल्ट का अनुमान लगा पाएंगे। प्रश्न उत्तरों के मिलान के दौरान अगर आप इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो तय तिथियों के अंदर उस पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। अगर आपका दावा सही पाया जाता है तो उसके लिए आपको अंक प्रदान किये जायेंगे|

आंसर की कैसे कर पाएंगे डाउनलोड?

  • बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको आंसर की से संबंधित लिंक क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उत्तर कुंजी पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगी।
  • अब आप इसे डाउनलोड करके प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
  • फिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट भी लिया जायेगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को फाइनल लिस्ट में जगह दी जाएगी।

रिटेन टेस्ट में सफल अभ्यर्थी फिजिकल के लिए होंगे क्वालीफाई
लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद जो अभ्यर्थी तय तिथियों में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।

फिजिकल से साथ ही अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट भी लिया जायेगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को फाइनल लिस्ट में जगह दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button