
पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (24 अप्रैल) को एक दिवसीय दौरे पर मधुबनी पहुंचे. झंझारपुर के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले हुए जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो गई यह काफी दुखद है. यह घटना निंदनीय है. हम शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हम आपके साथ हैं. देश आतंक के खिलाफ एकजुट है. इन सबके लिए प्रधानमंत्री का उन्होंने आभार व्यक्त किया.