बिहार पहुंचते ही PM मोदी ने RJD को दिया सबसे बड़ा झटका, ये 2 विधायक NDA में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने करीब 13 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है. इस बीच आरजेडी को सबसे बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दो विधायक इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के मंच पर दिखे. इनमें से एक नवादा से विधायक विभा देवी हैं तो वहीं रजौली से विधायक प्रकाश वीर हैं. 

हालांकि स्पष्ट तौर से अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि ये दोनों बीजेपी में शामिल होंगे या जेडीयू में लेकिन बहुत जल्द तस्वीरें साफ हो जाएंगी. जिस तरह से अगले दो-तीन महीने में बिहार में विधानसभा चुनाव है उससे यह तो तय है कि इन दो विधायकों ने आरजेडी को बड़ा झटका दिया है.

बता दें कि विभा देवी राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं. राजबल्लभ यादव 1990 से ही आरजेडी से जुड़े रहे हैं. वे मंत्री रह चुके हैं. राजबल्लभ यादव की छवि बाहुबली नेता वाली है. अब जैसे ही विभा देवी एनडीए के मंच पर नजर आई हैं तो बिहार के सियासी गलियारे में खलबली मच गई है. 

वहीं बात अगर रजौली के प्रकाश वीर की करें तो वे राजबल्लभ यादव के करीबी दोस्तों में से माने जाते हैं. 2015 में वह आरजेडी से विधायक बने थे. इसके बाद 2020 में भी विधायक बने. ये दोनों बार रजौली से ही चुनाव लड़े और जीते.

Related Articles

Back to top button