बारिश के दौरान कृत्रिम झील में डूबकर किशोर की मौत

सलमान हादसे का शिकार हुआ या किसी साजिश का पुलिस इसका पता लगा रही है।
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी इलाके में बुधवार शाम बारिश के दौरान अशोका पार्क की कृत्रिम झील में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सलमान (17) के रूप में हुई है। बारिश के दौरान सलमान दोस्तों के साथ झील किनारे बैठा था। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया। सलमान हादसे का शिकार हुआ या किसी साजिश का पुलिस इसका पता लगा रही है।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से मवाना, मेरठ, यूपी क रहने वाला सलमान अपने पिता ताहिर के साथ खिजराबाद गांव में रहता था। पिता छोटा-मोटा काम करते हैं। बाकी परिवार गांव में रहता है। सलमान भी पिता के साथ काम करता था। बुधवार को वह अपने गांव से वापस लौटा था और दोस्तों से मिलने जाकिर नगर के नजदीक अशोका पार्क चला गया।

पार्क में एक कृत्रिम झील बनी है। अचाकन तेज बारिश के बीच झील के किनारे बैठा सलमान अचानक गहरे पानी में गिर गया। दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन उसे मदद नहीं मिली। किसी को तैरना भी नहीं आता था। देखते ही देखते सलमान डूब गया।

पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। उस समय तेज बारिश हो रही थी। बचाव के काम में दिक्कत आने लगी। करीब 10 से 12 फीट गहरी झील में सलमान की तलाश हुई। देर रात 10.50 बजे उसका शव झील से बरामद हुआ। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद से सलमान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

बारिश के दौरान सड़क हादसे में बाइक सवार इंजीनियर की मौत
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के शाहीनबाग ठोकर नंबर-3 के पास बुधवार शाम बाइक सवार इंजीनियर अफसर हुसैन (30) हादसे का शिकार हो गए। तेज बारिश के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिसे उनकी मौके पर ही मौत हेा गई। स्योहारा, बिजनौर, यूपी के रहने वाले अफसर परिवार के साथ जैतपुर में रहते थे। इनके परिवार में पत्नी फरदीन के अलावा साढ़े तीन साल का बेटा है। पुलिस को घटना स्थल पर अफसर का टूटा हुआ हेलमेट मिला है।

पुलिस के मुताबिक अफसर गुरुग्राम के एक निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर नौकरी कर रहे थे। बुधवार शाम को तेज बारिश के दौरान वह जामिया थाने के सामने होते हुए ठोकर नंबर-3 के पास पहुंचे। इस बीच किसी वाहन ने उनको कुचल दिया।

राहगीरों ने शव एक ओर रखकर पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उनकी पत्नी को कॉल हर हादसे की खबर दी। इस बीच शाहीनबाग रहने वाले अफसर के साले नईम घटना स्थल पर पहुंचे। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हादसे की पड़ताल कर रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button