‘बांग्लादेश से जवाब मांगेगा…’, PM मोदी और मोहम्मद यूनुस की मीटिंग को कैसे देखता है पाकिस्तान? अब्दुल बासित ने बताया

अब्दुल बासित ने कहा कि पीएम मोदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर मोहम्मद यूनुस से सख्ती से बात की. जब दो देशों के रिश्ते में इस तरह के तनाव आते हैं तो एक मुलाकात से बदलाव नहीं आता. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद दोनों देशों के नेताओं के बीच ये पहली बार मुलाकात हुई. शेख हसीने के बाद प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ चुकी है इसलिए इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. इस बैठक में पीएम मोदी ने बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद दोनों देशों के नेताओं के बीच ये पहली बार मुलाकात हुई. शेख हसीने के बाद प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ चुकी है इसलिए इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. इस बैठक में पीएम मोदी ने बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.

मोदी-यूनुस की मीटिंग के बाद नहीं जारी हुआ ज्वाइंट स्टेटमेंट

पूर्व पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा कि आमतौर पर जब दो देशों के बड़े नेताओं के बीच मुलाकात होती है तो उन देशों की ओर से ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया जाता है. पूर्व पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने साल 2015 की पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात का हवाला दिया, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान की ओर से ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया गया था, लेकिन मोहम्मद यूनुस और मोदी की मुलाकात के बाद ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी नहीं किया जाना कई बातों का संकेत देता है. 

बातचीत के दरवाजे बंद नहीं करना चाहता भारत: बासित 

पूर्व पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा, ‘हो सकता है कि इसके पीछे एक वजह ये रही हो कि मुलाकात काफी कम समय में तय की गई हो और काफी कम समय की मीटिंग हुई. ऐसे में दोनों देश ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करने के लिए किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे. मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव ने पीएम नरेंद्र मोदी और शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर भी कई अनर्गल दावे किए थे. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के मुद्दों को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया और ज्यादातर मामले मनगढ़ंत थे. अब्दुल बासित ने इसे लेकर कहा कि ‘हो सकता है कि भारत की तरफ से प्रतिक्रिया सकारात्मक रहा हो, लेकिन इसके पीछे वजह ये हो सकती है कि भारत डिप्लोमेसी के सभी दरवाजे बंद नहीं रखना चाहता है.’

बांग्लादेश से जवाब मांगेगा भारत: अब्दुल बासित 

अब्दुल बासित के मुताबिक, हिंदुओं के साथ होने वाली हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने मोहम्मद यूनुस से सख्ती से बात की. उन्होंने कहा कि जब दो देशों के रिश्ते में इस तरह के तनाव आते हैं तो एक मुलाकात से चीजों में बदलाव नहीं आता. इसके लिए कई मुलाकातों की जरूरत होती है. भारत फिलहाल बांग्लादेश, पाकिस्तान और चीन के बीच बनने वाले समीकरण पर नजर रखना चाह रहा है. अब्दुल बासित ने कहा कि भारत की चिंता नॉर्थ ईस्ट को लेकर हो सकती है और आने वाले वक्त में वो बांग्लादेश से इस पर और जवाब मांगेगा.

Related Articles

Back to top button