
बिहार में 243 विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार सुबह मतगणना शुरू हो गई है। वहीं, मतगणना शुरू होते ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बदलाव आएगा और बिहार में महागठबंधन सरकार बनाएगा।
यह जनता की जीत होगी- तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा, “यह जनता की जीत होगी। हम तैयार हैं। बदलाव आएगा। हम सरकार बना रहे हैं।” इस बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य की जनता “जंगल राज के युवराज” को कड़ा संदेश देकर “ज़मींदारी संस्कृति” का अंत करेगी। सिन्हा ने बताया, “जनता तय करेगी कि चुनाव कौन जीतेगा। ‘परिवारवादी लोग’ राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं। लेकिन बिहार की जनता सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए ‘जंगल राज’ के ‘युवराज’ को कड़ा संदेश देगी। बिहार की जनता इस जमींदारी संस्कृति का अंत करेगी।”
बता दें कि अधिकारियों ने बताया कि दो चरणों में हुए चुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे 46 केंद्रों पर शुरू हुई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई और ईवीएम की गिनती सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होगी। बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए चुनावों में 67.13 प्रतिशत का ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया गया था। इसमें कुल 7.45 करोड़ मतदाता 2,616 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के पात्र थे।



