बदरीनाथ-केदारनाथ में ऑनलाइन पूजा बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू, जानें कितना लगेगा चार्ज

ऑनलाइन बुकिंग सेवा में पारदर्शिता और समय की बचत होगी. चारधाम यात्रा के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं से समय पर बुकिंग कराने की अपील की गई है, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े.
 चारधाम यात्रा के तहत बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष पूजा व आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर दी है कि इस वर्ष बुकिंग शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई है. श्रद्धालु पिछली दरों पर ही विशेष पूजा और आरती बुक कर सकेंगे.

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि इस वर्ष ऑनलाइन बुकिंग शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है. श्रद्धालु मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट badrinath-kedarnath.gov.in पर जाकर अपनी पूजा बुक कर सकते हैं.

कितना देना होगा शुल्क
उन्होंने बताया कि महाभिषेक पूजा के लिए 4700 रुपये और रुद्राभिषेक के लिए 7200 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. सुबह और शाम होने वाली आरती में भाग लेने के लिए 200 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क निर्धारित किया गया है. श्रद्धालुओं के लिए विशेष पूजा और अनुष्ठान के अलग-अलग शुल्क तय किए गए हैं. महाभिषेक पूजा के लिए 4700, रुद्राभिषेक पूजा के लिए 7200, षोडशोपचार पूजा के लिए 5500, अष्टोपचार पूजा के लिए 950, पूरे दिन की पूजा के लिए 28,600 और वेद पाठ या गीता पाठ के लिए 2500 रुपए श्रद्धालुओं को देने होंगे.

इन पूजाओं के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा, धामों में होने वाली दैनिक आरती के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध होगी. मंदिर समिति ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग सेवा से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी. इससे पहले भक्तों को पूजा बुक कराने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता था, लेकिन अब वे घर बैठे ही बुकिंग करा सकेंगे.

Related Articles

Back to top button