
Cannes Film Fesitval 2025 में कुछ समय से फिल्मी सितारों के अलावा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स भी नजर आने लगे हैं। इवेंट में भारत के कई इंफ्लुएंसर्स नजर आए थे। मगर इंडियन स्टैंड-अप कॉमेडियन Vir Das ने अपने लुक से हर किसी को हैरान कर दिया है। वीर दास के लेटेस्ट लुक को देखकर लग रहा है कि उन्होंवे इवेंट के बनाए नियमों का ल्लंघन किया है। आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों किया?
क्या है वीर दास के लुक का सच?
बता दें कि कान्स ने इस साल कुछ नए नियम बनाए थे। इस बार रेड कार्पेट पर न्यूड कपड़े और भारी-भरकम गाउन पर रोक लगी थी। मगर वीर दास ने इन नियमों को ठेंगा दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर एक मजेदार तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह न्यूड रंग की भारी-भरकम गाउन में नजर आए, जिसकी लंबी ट्रेन थी। उनके इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस भी उनकी फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। मगर असली ट्विस्ट फोटो के कैप्शन में है।
क्या है वायरल फोटो का सच?
हालांकि, यह तस्वीर असली नहीं बल्कि नकली है। जी हां, ये एक एडिट की गई फोटो है और वीर ने इसे मजाक में शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बड़ा, भारी, न्यूड, लंबी ट्रेन वाला गाउन। कान्स, तुम्हें नहीं पता तुम क्या मिस कर रहे!” इस पोस्ट से साफ था कि वीर इस साल कान्स में नहीं गए, लेकिन उनकी इस मजेदार हरकत ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इससे पहले, वीर ने एक और पोस्ट में मजाकिया अंदाज में लिखा था कि वह कान्स नहीं जा रहे, क्योंकि नए नियमों ने उनकी ‘न्यूड गाउन’ की परंपरा को तोड़ा है।
इंफ्लुएंसर्स के पक्ष में कही थी ये बात
वीर ने कुछ समय पहले कान्स के नियमों पर सवाल उठाते हुए बॉलीवुड में इंफ्लुएंसर्स के रेड कार्पेट पर आने की आलोचना का भी जवाब दिया था। उन्होंने कहा, “मैं नए डिजाइनरों के साथ काम करता हूं। रेड कार्पेट का महत्व और मेहनत मुझे समझ आती है।” उनकी यह सीरीज 2026 में रिलीज हो सकती है, और फैंस को उनका ये मजेदार अंदाज काफी पसंद आता है।