
मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि डीएनए टेस्ट करवाकर सरकार छोटे बच्चों से भीख मंगवाने वाले गिरोहों पर भी शिकंजा कसेगी। पड़ोसी राज्यों से कुछ लोग पंजाब में छोटे बच्चाें से भीख मंगवाने का गिरोह चला रहे हैं।
पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य भर में सार्वजनिक स्थलों, रेड लाइट पॉइंट्स, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मल्टीप्लेक्स, बाजारों और अन्य स्थलों पर भीख मांगने वाले बच्चों का अब डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।
महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश के सभी डीसी को आदेश जारी कर प्रोजेक्ट जीवनज्योत को लागू करने के लिए कहा गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि भीख मांगने वाले बच्चों का डीएनए टेस्ट करवा कर न केवल उन्हें जीवन में मुख्य धारा से जोड़ने का सरकार प्रयास कर रह है बल्कि उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए यह कदम उठा रही है।
मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि डीएनए टेस्ट करवाकर सरकार छोटे बच्चों से भीख मंगवाने वाले गिरोहों पर भी शिकंजा कसेगी। पड़ोसी राज्यों से कुछ लोग पंजाब में छोटे बच्चाें से भीख मंगवाने का गिरोह चला रहे हैं। बीते दिनों कुछ बच्चों को भीख मांगते समय रेस्क्यू किया गया था, जिसमें यह बात सामने आई थी। सभी जिलों के डीसी को आदेश जारी कर दिए हैं।