
नांगलोई इलाके में लाठी डंडे और चाकू से लैस हमलावरों ने प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर हमला कर दिया। प्रॉपर्टी डीलर की डंडे से पिटाई के बाद उसके दोस्त को चाकू मारकर घायल कर दिया। हमलावर कार्यालय में तोड़फोड़ कर भाग गए। चाकू लगने से घायल युवक को पास के अस्पताल ने भर्ती कराया गया जहां से उसे लोक नायक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
23 साल के दीपक सिंह का कमरुद्दीन नगर में बजरंग प्रॉपर्टीज और फाइनेंस का कार्यालय है। पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने बताया कि 16 अप्रैल की रात वह अपने दोस्तों के साथ कार्यालय में बैठकर बातचीत कर रहे थे। रात करीब 7.30 बजे दो बाइक पर सवार कुछ युवक कार्यालय पर पहुंचे। उनके हाथ में लाठी-डंडे और चाकू थे। युवकों ने बाहर से कार्यालय के शीशे पर पथराव कर दिया। उसके बाद चार पांच युवक जबरदस्ती कार्यालय में घुस गए। हमलावरों ने उस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमले के दौरान उनका एक दोस्त दीपांशु हमलावरों से बचकर कार्यालय से बाहर भागा।
कार्यालय के अंदर मौजूद हमलावरों ने लाठी डंडे से कार्यालय में लगे टीवी सहित अन्य सामान को तोड़ दिया। हमलावरों के भागने के बाद पीड़ित अपने अन्य दोस्तों के साथ बाहर आए। उन्होंने देखा कि हमलावरों ने दीपांशु के पेट में चाकू घोंप दिया है। दीपांशु के पेट से खून निकल रहा था। दोस्तों की मदद से दीपक ने दीपांशु को पास के अस्पताल में लेकर गए जहां से उसे अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया। तबीयत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने उसे लोकनायक अस्पताल में रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और लोकनायक अस्पताल पहुंची। दीपांशु बयान देने की हालत में नहीं था। पुलिस ने वहां मौजूद दीपक का बयान लिया। पुलिस ने दीपक के बयान पर गंभीर चोट पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आई है। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की पहचान कर रही है।