प्रेम संबंधों में हुई थी युवक की हत्या

फरीदकोट थाना सदर के गांव सुखनवाला में कुछ दिन पहले प्रेम संबंधों के चलते गुरविंदर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी विश्वजीत सिंह, निवासी डबवाली (हरियाणा) को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ चुकी है।

पुलिस के अनुसार विश्वजीत मुख्य आरोपी हरकंवलप्रीत सिंह का करीबी दोस्त है और वारदात की रात वह उसके साथ कार में आया था। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार भी उसके कब्जे से बरामद कर ली है। इससे पहले थाना सदर पुलिस ने मृतक की पत्नी रुपिंदर कौर को 29 नवंबर को गिरफ्तार किया था, जबकि उसके प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह ने 2 दिसंबर को अदालत में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उसे रिमांड पर लिया गया। पुलिस दोनों को आमने–सामने बिठाकर हत्या की मंशा और घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।

एसपी (इन्वेस्टिगेशन) जोगेश्वर सिंह गोरैया के अनुसार रुपिंदर और हरकंवलप्रीत की नजदीकियां सोशल मीडिया से शुरू हुई थीं। हरकंवलप्रीत 2018–19 में कनाडा से लौटा था, जबकि रुपिंदर जनवरी 2025 में कनाडा से भारत आई थी। पुलिस के मुताबिक दोनों ने मिलकर गुरविंदर की हत्या की साजिश रची और घटना वाली रात रुपिंदर ने हरकंवलप्रीत को अपने घर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब तीनों से आमने–सामने पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि किसकी कितनी भूमिका रही और क्या कोई अन्य व्यक्ति भी इस साजिश में शामिल था।

पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और किसी अन्य की भूमिका सामने आने पर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। उधर केस में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को गुरविंदर सिंह का अंतिम संस्कार भी कर दिया। इस मौके विधायक गुरदित्त सिंह सेखों समेत हजारों लोगों ने नम आंखों से गुरविंदर को अंतिम विदाई दी। इस मौके पर विधायक सेखों ने कहा कि आरोपियों को अदालत से सख्त सजाएं दिलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button