‘प्रशांत किशोर सोच रहे कहीं हमारे यहां बुलडोजर न आ जाए…’ जनसुराज नेता पर ओपी राजभर ने क्यों कह दी ये बात?

सुभासपा प्रमुख और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अब्बास अंसारी को कोर्ट से मिली राहत पर कहा कि हमारी जीत हुई, अदालत से फैसला आया, कई और मामलों में भी राहत मिलेगी. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी जारी है. इसी बीच योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने भी एक बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर तंज कसा है.

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक हिंदी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि हमने बिहार में जाकर एक बयान दिया था कि जिस दिन बिहार में सरकार बनेगी और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में शामिल होगी तो सरकार भी ये कहेगी कि योगी मॉडल बिहार में लागू करो. तो योगी मॉडल बिहार में लागू होने के डर से भय से प्रशांत किशोर पहले से ही सोच रहे हैं कि कहीं हमारे यहां बुलडोजर न आ जाए.

कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं- ओपी राजभर

वहीं सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अब्बास अंसारी को कोर्ट से मिली राहत पर कहा कि हमारी जीत हुई, अदालत से फैसला आया, कई और मामलों में भी राहत मिलेगी, कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं.

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर यूपी में एनडीए का हिस्सा हैं और बीजेपी सरकार में वह मंत्री भी हैं. अब सुभासपा प्रमुख यूपी के बाद अब बिहार में अपना दम दिखाना चाहते हैं और वह बिहार में चुनावी सभा भी कर रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे बिहार में स्थायी रूप से रहेंगे और इस चुनाव में अपनी उपस्थिति साबित करेंगे.

मैं बिहार का सितारा हूं और मैं यह चुनाव साबित करूंगा- ओपी राजभर

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बिहार का सितारा हूं और मैं यह चुनाव साबित करूंगा. माना जा रहा है कि बिहार चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी बिहार में 30 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

Related Articles

Back to top button