
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह नवरात्रों के दौरान जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं। नवरात्रे 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं, और इसी दौरान प्रधानमंत्री के दौरे की संभावना जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस दौरे के दौरान पीएम मोदी हाल ही में जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों में हुई भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। साथ ही, बाढ़ से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने पीएम मोदी के संभावित दौरे की पुष्टि करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नवरात्रों के दौरान जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। वे जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, यह दौरा एक दिन का होगा, लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ केंद्र सरकार की एक उच्च स्तरीय टीम भी मौजूद रहेगी। यह टीम विशेष रूप से जम्मू क्षेत्र के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों का विस्तृत आकलन करेगी।
पीएम मोदी के दौरे में हवाई सर्वेक्षण (एरियल सर्वे) भी शामिल है, जिसके जरिए वे प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेंगे। दौरे और आकलन के आधार पर केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ा राहत पैकेज घोषित किए जाने की उम्मीद है।