प्रदेश के 19.5 लाख उपभोक्ताओं को डिपुओं में महंगी मिलेगी उड़द और चना दाल

हिमाचल प्रदेश के 19.5 लाख उपभोक्ताओं के लिए मलका, उड़द और चना दाल डिपुओं में जल्द पहुंचेंगी। उड़द दाल आठ से 10 रुपये, चना दाल 12 रुपये महंगी मिलेगी। मलका दाल पहले के दाम पर ही मिलेगी। उड़द दाल गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों को पहले 68 रुपये प्रति किलोग्राम और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 58 रुपये में मिलती थी, जो अब बढ़कर 76 रुपये प्रति किलो हो गई है। चना दाल 60 रुपये से बढ़कर 72 रुपये और मलका दाल 66 रुपये में ही मिलेगी।

एमसीसीए से इसकी सप्लाई शुरू हो चुकी है। प्रदेश में सरसों तेल की आपूर्ति 27 लाख लीटर है। इसके लिए निविदाएं शुक्रवार को खुलेंगी, जिससे उपभोक्ताओं को नियमित और जल्द सप्लाई का रास्ता साफ हो जाएगा। दालों की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण सपोर्ट प्राइस में बढ़ोतरी और पैकिंग पर पांच प्रतिशत टैक्स है। हालांकि, यह कीमतें बाजार से कम हैं। वर्तमान में बाजार में उड़द दाल 120 रुपये, मलका दाल और चना दाल 90 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही हैं। प्रदेश के डिपुओं में 9 लाख लीटर रिफाइंड तेल की आपूर्ति पहले से जारी है। उपभोक्ताओं को यह 125 रुपये प्रति लीटर की दर से 910 एमएल पैक में मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button