
राजधानी की सांसों पर लगी प्रदूषण की नजर से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान 2025-26 लागू कर दिया है। खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक के बीच दिवाली के बाद ग्रैप टू लागू होने की आशंका देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। बृहस्पतिवार को पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि इस प्लान में 7 थीम, 25 एक्शन पॉइंट शामिल हैं, जिनपर 30 से अधिक सरकारी एजेंसियां मिलकर काम करेंगी। पूरे अभियान की रियल टाइम मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
सिरसा की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी कदम तय समय-सीमा में पूरे हों और ग्रीन वॉर रूम के अलावा रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी। मंत्री ने कहा कि इस सर्दी प्रदूषण नियंत्रण के नियमों के अनुपालन पर कोई समझौता नहीं होगा। चाहे धूल नियंत्रण हो, निर्माण स्थल के नियम हों, पीएनजी पर उद्योगों का संचालन या सख्त प्रवर्तन।
हर विभाग को गति और फोकस के साथ काम करना होगा। सभी विभाग पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, एनडीएमसी, डीएसआईआईडीसी, डीपीसीसी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे रोजाना समन्वय बनाकर काम करें। उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर और आईएमडी के साथ कृत्रिम वर्षा का ट्रायल भी दीपावली के बाद कराने की तैयारी है।