पूर्व डीजे सुदन गुरुंग किंगमेकर बनकर उभरे, अंतरिम सरकार में भी अहम भूमिका निभा रहे

नेपाल में सुशीला कार्की के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है। हामी नेपाल के संस्थापक और पूर्व डीजे सुदन किंगमेकर बनकर उभरे हैं। युवा नेता सुदन गुरुंग अंतरिम सरकार में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

नेपाल की राजनीति हिला देने और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को सत्ता गंवाने पर मजबूर करने के पीछे पूर्व डीजे (डिस्क जॉकी) 36 साल के सुदन गुरुंग का बड़ा हाथ बताया जा रहा है। गुरुंग हामी नेपाल (हम नेपाल) नाम का गैर-लाभकारी संगठन चलाते हैं।

गुरुंग व उनकी टीम ने डिस्कोर्ड मैसेजिंग एप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये हजारों युवाओं को एकजुट किया। हामी नेपाल के संदेश इतने असरदार थे कि राष्ट्रीय टीवी चैनलों तक पर चर्चा होने लगी। फिलहाल हामी नेपाल अंतरिम सरकार में अहम भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रपति और सेना प्रमुख से बातचीत के बाद संगठन ने नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को देश की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने में सफलता पाई है।

आंदोलन के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुंग ने कहा था कि हम जनता की ताकत के साथ खड़े हैं और हर भ्रष्ट नेता को न्याय के कटघरे में लाएंगे। हालांकि, गुरुंग व उनके साथी मंत्री पद लेने से इन्कार कर रहे हैं और खुद को सिर्फ जनता की आवाज बताते हैं। हामी नेपाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हमारी कोशिश है कि कैबिनेट में योग्य और सक्षम युवाओं को शामिल किया जाए।

Related Articles

Back to top button