पूरी तरह कंगाल हुई पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस

पाकिस्तान सरकार ने 2025 के अंत तक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) को बेचने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पीआइए घाटे में चल रही है। सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी को पिछले साल बेचने की सरकार की कोशिश विफल रही थी।

कई कंपनियां खरीदने की दौड़ में
समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, निजीकरण आयोग बोर्ड ने मंगलवार को चार स्थानीय कंपनियों को विमानन कंपनी के अधिग्रहण के लिए बोली लगाने के योग्य घोषित किया। इनमें से तीन कंपनी सीमेंट कारोबार से जुड़ी हुई हैं।

पीआइए कई वर्ष से वित्तीय संकट से जूझ रही है
सरकार ने अपने पिछले प्रयास में, 45 अरब रुपये की निगेटिव बैलेंस शीट के साथ न्यूनतम मूल्य 85.03 अरब रुपये निर्धारित किया था। हालांकि, उसे केवल 10 अरब रुपये का प्रस्ताव ही मिला था। पीआइए कई वर्ष से वित्तीय संकट से जूझ रही है।

सुरक्षा के चलते पीआईए ने झेला प्रतिबंध
यह समस्या 2023 में तब सामने आई जब पीआइए के 7,000 कर्मचारियों को नवंबर 2023 का वेतन नहीं मिला। इससे पहले, यूरोपीय संघ ने सुरक्षा चिंताओं की वजह से 2020 में पीआइए पर प्रतिबंध लगा दिया था।

पाक व तुर्किये रक्षा और आर्थिक संबंध मजबूत करने पर सहमत
पाकिस्तान और तुर्किये ने बुधवार को रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। इसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार के आकार को पांच अरब अमेरिकी डालर तक बढ़ाना है। यह सहमति तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फिदान और रक्षा मंत्री यासर गुलर के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशहाक डार के बीच बातचीत के दौरान बनी।

डार ने कहा कि पाकिस्तान, तुर्किये के रक्षा क्षेत्र में अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ उठाना चाहता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि दोनों देश पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अपने सहयोग को और मजबूत करेंगे। साथ ही कहा कि हम विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से संलग्न हैं, जिसमें क्षमता निर्माण और आतंकवाद विरोधी उपाय शामिल हैं।

तुर्किये के विदेश मंत्री ने आतंकवाद को लेकर कही ये बात
तुर्किये के विदेश मंत्री ने रक्षा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग को ”रणनीतिक कदम” बताया और कहा कि इसे आने वाले दिनों में और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों देश आतंकवाद का मुकाबला करने में एक-दूसरे का समर्थन जारी रखेंगे।

Related Articles

Back to top button