पुलिसवालों के लिए CM रेखा गुप्ता का शब्द कार्यवाही से हटा, AAP बोलीं, ‘जब अरविंद केजरीवाल ने…’

दिल्ली विधानसभा में कैग की रिपोर्ट पर चर्चा को बढ़ाते हुए रेखा गुप्ता ने दिल्ली पुलिस को लेकर जो कहा वह किसी को रास नहीं आया. ऐसे शब्द के इस्तेमाल पर केजरीवाल भी घिर चुके हैं.CAG रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान एक कहानी सुनाते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने पुलिस वालों के लिए एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसे सदन की कार्यवाही से हटाना पड़ा. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने उसे कार्यवाही से हटा दिया. बता दें कि पुलिस वालों के लिए इसी शब्द के इस्तेमाल के कारण अरविंद केजरीवाल को माफी मांगनी पड़ी थी.

रेखा गुप्ता ने एक वाक्या सुनाया था और उसके जरिए पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला किया था. उन्होंने बताया था राशन दुकान में चोरी की रिपोर्ट पर जब पुलिस पहुंची और चोरी हुए सामानों की सूची बनाने के लिए कहा तो दुकानदार ने कहा कि अभी तो चोरी होती ही जा रही है. यही स्थिति दिल्ली सरकार की थी. इस दौरान रेखा गुप्ता ने पुलिस के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था.सौरभ गुप्ता ने क्या कहा?

आप के पूर्व विधायक और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा, “CAG रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान एक कहानी सुनाते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने पुलिस वालों को बोला –  “ठुल्ले”. मुझे याद है केजरीवाल जी ने जब ठुल्ले शब्द का इस्तेमाल किया था तो कई दिनों तक हंगामा चला था. आज कोई हंगामा नहीं. कोई मानहानि का मुक़द्दमा नहीं करेगा ? आज किसी के सम्मान को ठेस नहीं लगेगी.”

नवरात्र को देखते हुए सदन की कार्यवाही में बदलाव

दिल्ली विधानसभा का सत्र चल रहा है. 1 और 2 अप्रैल को दिल्ली विधानसभा की बैठक दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. नवरात्र को देखते हुए चीफ व्हिप अभय वर्मा के प्रस्ताव को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने मंजूरी दे दी. सीएम रेखा गुप्ता ने डीटीसी की कैग रिपोर्ट सामने आने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए स्पीकर से पीएसी के पास जांच के लिए भेजने की मांग की ताकि कार्रवाई हो सके. 

रेखा गुप्ता ने इस दौरान कहा कि हम निश्चित तौर पर डीटीसी को बेहतर संचालित भी करेंगे और रेवन्यू भी आएगा और महिलाओं को बस सेवा बेहतर और मुफ्त मिले इसके लिए कार्ड जारी किया जाएगा. हर आईएसबीटी को आधुनिक तौर पर डेवलेप किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button