पीएम मोदी ने अपनी यात्रा की जानकारी दी, कहा- बिहार चुनाव में NDA को प्रचंड जीत मिलने जा रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह बक्सर और सीवान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में ही हैं। तीनों दिग्गज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।

पुलिस और प्रशाासन भी अलर्ट मोड पर है। इधर, यात्रा पर निकलने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि आज समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। फिर दोपहर करीब 12:15 बजे वहां के अपने परिवारजनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा। इसके बाद लगभग दो बजे बेगूसराय की जनसभा में अपने भाई-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा। बिहार की जनता-जनार्दन का जोश और उत्साह बताता है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा-एनडीए को प्रचंड जीत मिलने जा रही है।

Related Articles

Back to top button