
मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर 25 जुलाई को राजधानी माले पहुँच रहे हैं. नरेंद्र मोदी का यह तीसरा मालदीव दौरा होगा.
नरेंद्र मोदी मालदीव के स्वतंत्रता दिवस के समारोह के अलावा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भी शामिल होंगे. दोनों नेता अक्तूबर 2024 में हुए समझौतों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
मालदीव के मीडिया में कहा जा रहा है कि पीएम मोदी यहां कई संयुक्त परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
मुइज़्ज़ू ने 2023 के राष्ट्रपति चुनाव में मालदीव में ‘इंडिया आउट’ कैंपेन चलाया था और इस कैंपेन का उनकी जीत में अहम योगदान माना जाता है.मुइज़्ज़ू ने पिछले साल 13 जनवरी को चीन का दौरा किया था और इस दौरे के बाद भारत का बिना नाम लिए निशाना साधा था.
मुइज़्ज़ू ने भारत का नाम लिए बिना कहा था, ”मालदीव भले छोटा देश है लेकिन इससे किसी को हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है.”
मुइज़्ज़ू अपने से पहले की सरकार में मालदीव के आंतरिक मामलों में भारत पर हस्तक्षेप का आरोप लगा चुके थे.
लेकिन मालदीव कई तरह के आर्थिक संकट से जूझ रहा था और इस संकट से निकलने में भारत की मदद मिलने के बाद मुइज़्ज़ू की आक्रामकता कम होती गई.
भारत ने मालदीव को क़र्ज़ चुकाने की मियाद बढ़ा दी थी और करेंसी स्वैप भी किया था.
मालदीव के लोग क्या कह रहे हैं?
दोनों देशों में सरकार के स्तर पर तो अभी सब कुछ ठीक लग रहा है लेकिन भारत को लेकर मालदीव के आम लोगों में कैसी बहस हो रही है? नरेंद्र मोदी के मालदीव दौरे को लेकर वहाँ के लोग सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं?
21 जुलाई को मालदीव के धार्मिक संगठन सलफ़ जमीअत के अध्यक्ष अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद इब्राहिम ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया था.
इस पोस्ट में पीएम मोदी को मुस्लिम विरोधी बताया गया था. हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. मालदीव की भाषा धिवेही की न्यूज़ वेबसाइट अधाधु डॉट कॉम ने अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद की पोस्ट पर एक स्टोरी की है.
इस स्टोरी के अनुसार, अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद इब्राहिम मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू की पत्नी साजिदा मोहम्मद के भाई हैं. अधाधु डॉट कॉम ने लिखा है कि अब्दुल्लाह के एक्स पोस्ट डिलीट करने की वजह अब भी पता नहीं चली है.