‘पिक्चर अभी बाकी है’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूर्व आर्मी चीफ मनोज नरवणे ने दे दी पाकिस्तान को बड़ी टेंशन

आतंकियों पर इंडियन आर्मी की कार्रवाई को लेकर सेना के पूर्व चीफ ने एक रहस्यमयी पोस्ट करते हुए कहा कि पिक्चर अभी बाकी है.  आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के ठिकानों को मिसाइल अटैक में ध्वस्त कर दिया. मामले पर सेना के पूर्व अध्यक्ष मनोज नरवणे ने कहा कि पिक्चर अभी बाकी है. 

पूर्व सेना प्रमुख ने संकेत दिया कि अगर पाकिस्तान भारत में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर संघर्ष को बढ़ाने का फैसला करता है तो इस तरह के और हमले संभव हैं. जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के क्रूर नरसंहार के बाद एक साहसिक और सुनियोजित जवाबी कार्रवाई में, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी इलाके में काफी अंदर तक घुसकर शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई की. 

मिसाइल अटैक में तबाह हुए आतंक के अड्डे

रात के अंधेरे में अंजाम दिए गए इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने मिसाइलों से नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इन जगहों को आतंकी गतिविधियों का केंद्र माना जाता था. रक्षा मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर को पहलगाम आतंकवादी हमले के प्रति एक सटीक और संयमित प्रतिक्रिया बताया. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के दो बड़े आतंकी भी मारे गए हैं.

रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?

रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट में कहा गया, “महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, जो भारत के सोचे-समझे और गैर-बढ़ावा देने वाले दृष्टिकोण को दर्शाता है. यह ऑपरेशन अनावश्यक उकसावे से बचते हुए अपराधियों को जवाबदेह ठहराने के भारत के संकल्प को रेखांकित करता है.” सीमा पार से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के आतंकवाद विरोधी अभियान को युद्ध कार्रवाई करार दिया और कहा कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. 

Related Articles

Back to top button