पाकिस्‍तान-PoK में 9 जगहों पर हाफिज सईद और मसूद अजहर के आतंकी अड्डे ध्‍वस्‍त करने के बाद क्‍या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीसीएस और कैबिनेट की मीटिंग में हिस्सा लिया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लेकर पहला रिएक्शन आ गया है. उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए गर्व का दिन है. पीएम मोदी ने बुधवार ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीसीएस की बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद कैबिनेट की मीटिंग हुई, पीएम इसमें भी शामिल रहे. कैबिनेट ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई की तारीफ की है.

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम समेत कई आतंकी हमलों का बदला ले लिया है. सेना ने 6 और 7 मई रीत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में सेना की इस कार्रवाई की तारीफ की गई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”हम सभी के लिए गर्व का दिन है.”

एयर स्ट्राइक में तबाह हुआ आतंकी मसूद अजहर का परिवार

भारतीय सेना की कार्रवाई में आतंकवादी मसूद अजहर को गहरा नुकसान पहुंचा है. उसके परिवार के 14 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. मसूद के 4 गुर्गों के भी ढेर होने की खबर है. पाकिस्तान के बहावलपुर में अजहर का परिवार था. मसूद अजहर की बड़ी बहन और मौलाना कशफ का पूरा परिवार खत्म हो गया है. सेना ने इस कार्रवाई का वीडियो भी बनाया है.

Related Articles

Back to top button