
जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रदेश जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को डोडा जिले में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के स्वयंभू कमांडर की संपत्ति जब्त कर ली। एसआई के प्रवक्ता ने बताया कि हिजबुल आतंकवादी जाहिद हुसैन की डोडा के मंगोटा गांव में 1.16 कनाल पैतृक भूमि की पहचान की गई। इसके बाद इसका सत्यापन किया गया और फिर कोर्ट से आदेश प्राप्त कर इसे जब्त कर लिया गया।
एसआईए प्रवक्ता ने कहा कि संपत्ति को क्षेत्र के कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में जब्त किया गया। ये कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में आतंकी तंत्र को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे एक बड़े अभियान का हिस्सा है। प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी हुसैन पाकिस्तान से ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के माध्यम से आतंकी गतिविधियां चला रहा है।



