
पाकिस्तान ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को भी मिसाइल हमले के लिए निशाना बनाया था, लेकिन भारतीय सेना ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. भारत ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सबक सिखा दिया, लेकिन पाक फिर भी हरकतों से बाज नहीं आया. उसने 7 और 8 मई की रात देश के कई शहरों पर हमले की कोशिश की थी. अमृतसर का स्वर्ण मंदिर भी पाकिस्तान के निशाने पर था, लेकिन भारतीय सेना ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. इसका एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है.
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेजर जनरल कार्तिक सी सेशद्री ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी आर्मी ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर ड्रोन से हमले की कोशिश की थी, लेकिन हमारी सेना ने पाक के सभी हमलों को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने धार्मिक स्थानों के साथ-साथ नागरिकों को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी.
भारतीय सेना ने मार गिराई पाक मिसाइलें
पाकिस्तान ने 8 मई की सुबह भारी मात्रा में मिसाइल और ड्रोन से हमले की कोशिश की थी. मेजर जनरल कार्तिक ने कहा, ”पाकिस्तान ने हवाई हमले को तेज कर दिया था. उसने ड्रोन के साथ-साथ लंबी दूरी की मिसाइलों का भी सहारा लिया था. हम पूरी तरह से तैयार थे और उसके हर हमले को नाकाम किया. पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, हमने सभी को मार गिराया.”
पाकिस्तान ने की भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश
पाकिस्तान ने अमृतसर के साथ-साथ जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, जलंधर, लुधियाना, चंडीगढ़ और भुज को निशाना बनाया था. उसने इसके साथ-साथ भारत के और शहरों पर भी हमले की कोशिश की थी. भारतीय सेना के आकाश मिसाइल सिस्टम और एल-70 डिफेंस गन ने पाक के खिलाफ अहम भूमिका निभाई. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पहले आतंकी ठिकानों को तबाह किया था, लेकिन इसमें पाक आर्मी ने एंट्री ले ली और उसने भारत पर हमले की कोशिश की. हालांकि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे काफी नुकसान पहुंचाया.