पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच पंजाब के सभी स्कूल अगले दो दिन बंद रहेंगे, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले दो दिन (09 मई और 10 मई) को बंद रहेंगे।  पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले दो दिन (09 मई और 10 मई) को बंद रहेंगे। हालाँकि, अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा निकायों (ओ-लेवल और ए-लेवल) द्वारा/की ओर से निर्धारित परीक्षाएँ निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगी। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए। बता दें कि पाकिस्तान के साथ तनाव चरम पर है। भारत की ओर से आतंकी ठिकानों को टारगेट कर की गई सैन्य कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इसके जवाब में भारत ने भी पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए जवाबी कार्रवाई की और लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच इस तनाव के मद्देनजर पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को एहतियातन अगले दो दिनों तक बंद करने का फैसला लिया है। बता दें कि बुधवार की रात को पाकिस्तान की ओर से पंजाब के पांच शहरों को निशाना बनाकर हमले किए गए जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया था।


Related Articles

Back to top button