
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली आरएमएल हॉस्पिटल के डॉक्टरों और स्टाफ ने जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बैसारन घाटी में आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करते हुए 26 लोगों की जान ले ली, जबकि कई पर्यटक घायल हुए. जिसके बाद पूरे देश में रोष का माहौल बना हुआ है. इसी बीच आतंकी घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली स्थित आरएमएल (RML) हॉस्पिटल के डॉक्टरों और स्टाफ ने जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला. इस मार्च में शामिल डॉक्टरों ने ‘We are not afraid of terrorism’ जैसे पैम्प्लेट के साथ शांति और एकजुटता का संदेश दिया.
मार्च में RML हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर, एडमिनिस्ट्रेशन, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. सभी ने एक सुर में इस आतंकी घटना की निंदा की और सरकार से कड़ा एक्शन लेने की मांग की. RML हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, “ऊपर वाला बगल के देशों को भी सद्बुद्धि दे. उनके देशवासी और भी बुरे हाल में होंगे. कुछ लोग नरक पर राज करना चाहते हैं. सरकार को बेस्ट और अक्ल ठिकाने लगाने वाला एक्शन लेना चाहिए.” उन्होंने यह भी बताया कि हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ इस घटना से आहत है और सभी ने इस श्रद्धांजलि मार्च में भाग लिया.
देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट
डॉ. नीरा शर्मा, एडिशनल MS (RML) ने कहा, “देशवासियों को दुख और चोट पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन जरूरी है.” डॉ. शिवानी मेहरा ने आतंकवाद को ‘घिनौनी हरकत’ बताते हुए कहा, “यह बहुत ही दुखद घटना है. मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार इन लोगों को कड़ी सजा देगी.” डॉ. मनोज झा, एडिशनल MS (RML) ने कहा, “हम सभी RML के कर्मचारी इस घटना से बेहद आहत हैं.”
उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि भारत सरकार ऐसा ठोस कदम उठाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं.” कैंडल मार्च के दौरान डॉक्टरों ने न सिर्फ मृतकों को श्रद्धांजलि दी बल्कि यह भी जताया कि आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है और डरने वाला नहीं. यह मार्च केवल विरोध नहीं, बल्कि एक स्पष्ट संदेश था आतंक के खिलाफ देश एक है.