
भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले संघर्ष के बाद सीजफायर की घोषणा हुई, जिसकी जानकारी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी.
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी चार दिनों के सैन्य तनाव के बाद 10 मई शनिवार को सीजफायर पर सहमति बनी, लेकिन पाक की मंशा तब सामने आ गई, जब महज 4 घंटे के भीतर उसने सीमा पर गोलाबारी और ड्रोन हमले शुरू कर दिए. दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी, जिसके बाद दुनियाभर में हलचल मच गई.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि अमेरिका की मध्यस्थता में रात भर चली बातचीत के बाद, भारत और पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से युद्धविराम पर सहमत हुए हैं. दोनों देशों को इस समझदारी के लिए बधाई! इसके कुछ समय बाद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पुष्टि की, लेकिन उसी रात जम्मू-कश्मीर में ड्रोन देखे जाने और विस्फोटों की खबरें सामने आईं. सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल कर जवाबी कार्रवाई की और रात 11 बजे विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन की पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
ब्लैकआउट फिर से लागू
शनिवार को पहले ब्लैकआउट हटा लिया गया था, लेकिन पाकिस्तान की हरकतों के बाद पंजाब, गुजरात और राजस्थान के कई जिलों में फिर से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. पंजाब के जिन जिलों में ब्लैकआउट हुआ उनमें होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट, पटियाला, मोगा, कपूरथला, मुक्तसर शामिल थे. गुजरात के कच्छ, जामनगर, पाटन, संतालपुर और बनासकांठा में ब्लैकआउट हुआ, जबकि राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर में भी ब्लैकआउट के आदेश दिए गए.
J-K के सीएम और गुजरात के गृहमंत्री ने दी थी जानकारी
पाकिस्तान की ओर से सीमा पर किए सीजफायर उल्लंघन की सबसे पहले जानकारी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी थी. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनी गई. इसके बाद गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं. अब पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया जाएगा. कृपया सुरक्षित रहें, घबराएं नहीं.”
जम्मू-कश्मीर में तनाव और झड़प
नगरोटा सैन्य स्टेशन के पास शनिवार शाम एक संदिग्ध से मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान घायल हुआ. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. ड्रोन हमलों और विस्फोटों के कारण घाटी में तनाव बरकरार है.
पाकिस्तान का दोहरा रवैया
इस पूरे घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान ने कहा कि वह “सीजफायर के ईमानदारी से पालन के लिए प्रतिबद्ध है”, लेकिन साथ ही भारत पर उल्लंघन का आरोप लगाया. पाक विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि हम जिम्मेदारी और संयम के साथ स्थिति को संभाल रहे हैं, भारत ही कुछ क्षेत्रों में उल्लंघन कर रहा है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि हवाई अड्डा सामान्य रूप से काम कर रहा है, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण समय-सारिणी में बदलाव और चेकिंग में देरी हो सकती है.