पाकिस्तान-अमेरिका व्यापार समझौते पर PAK PM शहबाज शरीफ फूले नहीं समाए- ट्रंप से बोले- थैंक्यू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ ऐतिहासिक व्यापार समझौते की घोषणा की, वहीं भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाया है. अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते की घोषणा कर सबको चौंका दिया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने भारत पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही. इन दोनों घोषणाओं की टाइमिंग से यह साफ है कि ट्रंप प्रशासन दक्षिण एशिया में नई रणनीतिक दबाव नीति अपना रहा है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्रंप को इस समझौते के लिए धन्यवाद देते हुए इसे स्थायी साझेदारी की सीमाओं को विस्तार देने वाला कदम बताया. वहीं भारत ने ट्रंप के बयानों पर संज्ञान लेते हुए कहा कि वह प्रभावों का मूल्यांकन कर रहा है और पारस्परिक लाभकारी व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध है.

पाकिस्तान के लिए तेल और निवेश
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में पाकिस्तान के साथ एक ऊर्जा साझेदारी की बात भी कही. उन्होंने लिखा कि हमने पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत दोनों देश मिलकर उसके विशाल तेल भंडार को विकसित करेंगे. यह असमंजस में डालने वाला है क्योंकि पाकिस्तान के तेल भंडार के बारे में ज़्यादा व्यावहारिक जानकारी नहीं है. विशेषज्ञ मानते हैं कि पाकिस्तान के पास कुछ सीमित क्षेत्रों में तेल स्रोत हो सकते हैं, लेकिन वे अभी तक तकनीकी, वित्तीय और भू-राजनीतिक कारणों से अज्ञात हैं.

भारत पर ट्रंप का दबाव
ट्रंप ने एक दिन पहले भारत पर सभी आयातों पर 25% टैरिफ लगाने और रूस के साथ रक्षा और ऊर्जा समझौतों पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा की थी. उन्होंने भारत के टैरिफ को दुनिया के सबसे कठोर और अप्रिय बताया और कहा कि भारत को 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ और उपरोक्त के लिए जुर्माना देना होगा. इसके अलावा, ट्रंप ने BRICS में भारत की सदस्यता को अमेरिका-विरोधी गुट का हिस्सा बताया और कहा कि वह अमेरिका के डॉलर पर हमले का हिस्सा है. यह टिप्पणी सीधे तौर पर भारत की बहुपक्षीय विदेश नीति और रणनीतिक स्वायत्तता पर सवाल उठाती है.

Related Articles

Back to top button