पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, जम्मू में बीजेपी ने किया हवन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए जम्मू में बीजेपी ने हवन किया, देश विरोधी सोच रखने वाले लोगों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की गई.

 जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई. इस वीभत्स हमले के विरोध में पूरे देश में रोष देखा जा रहा है पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए जम्मू में बीजेपी ने हवन किया. इस हवन में देश विरोधी सोच रखने वाले लोगों की सद्बुद्धि के लिए भी प्रार्थना की गई. 

आमतौर पर जम्मू के भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में राजनीतिक नारे सुनाई देते हैं लेकिन शुक्रवार को यहां मंत्र उच्चारण और हवन किया गया. इस हवन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा और बीजेपी के विधायकों और नेताओं ने हिस्सा लिया. मंत्र उच्चारण के बीच यहां पर अग्नि जलाई गई और पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. करीब 1 घंटे चले इस हवन में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. 

देश विरोधी मानसिकता वालों के लिए की गई प्रार्थना

बीजेपी का दावा है कि यह हवन उन लोगों की आत्मा की शांति के लिए किया गया जिन्हें आतंकियों ने पहलगाम में अपना निशाना बनाया. बीजेपी का दावा है कि पहलगाम हमले में मारें गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए बीजेपी हर जिला हेड क्वार्टर में इस तरह का हवन आयोजित करेगी ताकि इस हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जा सके.
 
वहीं बीजेपी ने दावा किया है कि इस हवन में उन लोगों को सद्बुद्धि देने की भी प्रार्थना की गई जो देश विरोधी सोच रखते हैं. गौरतलब है की पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है और इस हमले के विरोध में जम्मू बंद का बीजेपी ने भी समर्थन किया था.

बीजेपी का दावा है कि इस हमले के बाद जिस तरह के सैंक्शंस भारत सरकार ने पाकिस्तान पर लगाए हैं उसे पाकिस्तान की कमर टूटेगी और अब जल्द ही भारत सरकार इस हमले में मरें गए लोगों की मौत का बदला लेगी.

Related Articles

Back to top button