पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन जारी, आज भी कई राज्यों में दिखेगा असर

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को भी उप्र, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में प्रदर्शन हुए। कानपुर में मुस्लिमों ने चमनगंज में आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कई जगहों पर लोगों ने बाजार बंद रखे। इसको लेकर कई राज्यों आज भी बंद का असर दिख सकता है।

अलीगढ़-मेरठ में बाजार बंद
अलीगढ़ में व्यापार मंडल के आह्वान पर शनिवार को शहर का प्रमुख अमीरनिशा बाजार बंद रखा गया। पैदल मार्च किया गया। पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी की गई। मेरठ में बुढ़ाना गेट स्थित बलिदानी मंगल पांडे की प्रतिमा स्थल से कमिश्नरी चौराहे तक आयोजित पैदल मार्च किया गया। बाजार, पब्लिक स्कूल, पेट्रोल पंप के साथ ही क्लीनिक-नर्सिंग होम की ओपीडी बंद रही।

संभल के चंदौसी में दोपहर तक व्यापारियों ने बाजार बंद रखा। रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर देहात, उरई और महोबा में भी प्रदर्शन हुए। पंजाब में अमृतसर, फगवाड़ा, दीनानगर, धालीवाल व फतेहगढ़ चूडि़यां में बाजार बंद रहे।

पंजाब के कई जिलों में निकाला कैंडल मार्च
जालंधर, नवांशहर व होशियारपुर में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला भी जलाया। हरियाणा में कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रहे। पटना में बंद रहा दवा बाजारपटना के गोविंद मित्रा रोड के थोक दवा कारोबारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखीं।

बिहार में कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया
मुंगेर बाजार भी बंद रहा। गया में सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला, जबकि गया इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। विश्व ¨हदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी आक्रोश मार्च निकाला। कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया।

शिमला में मृतकों के नाम पर किया पौधारोपण
हिमाचल प्रदेश में शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कनलोग व विकासनगर जंगल में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के नाम पर पौधारोपण किया। दाड़लाघाट में कैंडल मार्च निकाला गया। सिरमौर जिले के संगड़ाह में रोष रैली निकाली। बिलासपुर जिले के झंडूता में सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रहा।

कांगड़ा जिले में पुराना कांगड़ा, रक्कड़, पंचरुखी, बैजनाथ में रैलियां निकालकर रोष जताया। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिखकर आक्रोश जताया। अंत में उन्होंने जय श्रीराम लिखा है।

Related Articles

Back to top button