पवन कल्याण की ‘ओजी’ से अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगे बेटे अकीरा

पवन कल्याण के बड़े बेटे अकीरा नंदन इन दिनों अपने एक्टिंग डेब्यू की खबरों को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। अब इन चर्चाओं पर अकीरा की मां रेणु ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा।

पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि पवन कल्याण के बड़े बेटे अकीरा नंदन जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं। खबरें आ रही हैं कि अकीरा पिता पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख सकते हैं। अब इन खबरों पर अकीरा की मां और पवन कल्याण की दूसरी पत्नी रेणु देसाई ने स्पष्टिकरण दिया है।

मां ने डेब्यू की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
हाल ही में एक पॉडकास्ट ‘निखिल थो नाटकालु’ में बातचीत के दौरान रेणु देसाई ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और अपने बेटे के एक्टिंग डेब्यू की खबरों की सच्चाई बताई है। बातचीत के दौरान रेणु देसाई ने स्पष्ट रूप से कहा, “अकीरा अभी एक्टिंग के बारे में सोच तक नहीं रहा है। उनके पवन कल्याण की ओजी से डेब्यू करने की खबरें गलत हैं। न ही राम चरण अकीरा को हीरो बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं। अकीरा जब भी ऐसा करेंगे तो मैं खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा करूंगी। तब तक इस तरह की सभी खबरें निराधार हैं, उन पर ध्यान न दें।”

2014 में मां की फिल्म में किया कैमियो
स्टारकिड होने के बावजूद अकीरा मीडिया अपीयरेंस और लाइमलाइट से काफी दूर रहते हैं। 2004 में जन्मे अकीरा ने स्कूल से लेकर ग्रेजुएशन तक की अपनी पढ़ाई हैदराबाद में ही पूरी की है। जानकारी की मानें तो अकीरा को क्रिकेट का बहुत शौक है और वो पियानो बजाने में भी माहिर हैं। 2014 में अकीरा ने अपनी मां की फिल्म ‘इश्क वाला लव’ में कैमियो किया था। उसके बाद ही उनके आगामी अभिनय की शुरुआत के बारे में अफवाहें पहली बार सामने आईं।

पवन कल्याण की दूसरी पत्नी हैं रेणु
अकीरा पवन कल्याण और उनकी दूसरी पत्नी अभिनेत्री रेणु देसाई के बेटे हैं। पवन कल्याण और रेणु की अकीरा के अलावा एक बेटी भी है, जिसका नाम आद्या है। पवन कल्याण और रेणु फिलहाल अब अलग हो चुके हैं। हालांकि, दोनों के बीच अभी भी अच्छे संबंध हैं।

Related Articles

Back to top button