
पटना सिविल कोर्ट को गुरुवार को आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में न्यायालय परिसर को खाली कराया गया और जज एवं वकीलों के चेंबर भी तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाए गए। इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सिविल कोर्ट के एक रजिस्टर पर प्राप्त ईमेल में यह धमकी दी गई थी कि 8 जनवरी 2026 को सिविल कोर्ट परिसर में तीन आरडीएक्स आईडीएस से विस्फोट किया जाएगा। इस सूचना के बाद जिला बार एसोसिएशन, पटना के सचिव को पत्र लिखकर सूचित किया गया कि सभी सदस्यों को कोर्ट परिसर खाली करने की कार्रवाई करें।
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर न्यायालय परिसर खाली कराया गया। डॉग स्क्वाड्रन मौके पर पहुंची और पूरे कोर्ट परिसर को छप्पे-छप्पे जांचने में जुट गई। पटना सिविल कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कोर्ट के सभी जज, स्टाफ और वकीलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। मौके पर वरिष्ठ एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे और पूरी जांच-पड़ताल में जुटे हैं। फिलहाल पुलिस धमकी के स्रोत और इसे देने वाले व्यक्तियों की खोज में सक्रिय है।
गया में भी मिली धमकी
गया सिविल कोर्ट को ई-मेल के जरिए आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने से गुरुवार को पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। सुबह करीब साढ़े 11 बजे सभी जजों के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर एक साथ धमकी भरा संदेश पहुंचा, जिसमें कोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। ई-मेल मिलते ही कोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं।
धमकी की सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर गया सिविल कोर्ट परिसर को तत्काल खाली कराया गया। कोर्ट में मौजूद सभी जज, न्यायालय कर्मचारी, वकील और अपने काम से आए आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से कुछ देर के लिए कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग सन्न रह गए, लेकिन प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई।
सुरक्षा के मद्देनज़र कोर्ट परिसर के भीतर और बाहर खड़े सभी वाहनों को एक-एक कर हटाया गया, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की बारीकी से जांच की जा सके। इसके बाद पूरे सिविल कोर्ट क्षेत्र को घेराबंदी कर सील कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। पूरे कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हर कक्ष, गलियारे, पार्किंग एरिया और आसपास के इलाकों की गहन जांच की गई। इसके साथ ही कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया। जिले के सभी वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए।हैं।



