
सीएम भगवंत सिंह मान ने कैबिनेट की बैठक के बाद अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि बिल पेश करने के बाद बेअदबी पर कानून बनाने को लेकर सभी धर्म के नुमाइंदों, धार्मिक संगठनों और लोगों से सुझाव लिए जाएंगे।
पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को मान सरकार बेअदबी पर कानून बनाने को लेकर बिल पेश करेगी। पंजाब विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। सरकार की तरफ से भाखड़ा समेत अन्य डैम पर सीआईएसएफ की तैनाती के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया। मंत्री बरिंद्र कुमार गोयल ने विधानसभा में सीआईएसएफ की नियुक्ति के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया। कांग्रेस के समय में भाखड़ा सहित अन्य डैम पर सीआईएसएफ की तैनाती की अनुमति की मंजूरी खारिज की गई। कांग्रेस विधायकों ने कानूनी व्यवस्था और सीधे प्रस्ताव पेश करने का विरोध किया। पहले प्रश्नकाल न करवाने का किया विरोध।
पंजाब विधानसभा में भाखड़ा डैम में सीआईएसएफ की तैनाती करने का प्रस्ताव के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पास कर दिया गया है। सीएम और विधायकों के समर्थन के बाद बीबीएमबी में सीआईएसएफ की तैनाती के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। साथ ही केंद्र को इस संबंध में अवगत करवाने का भी फैसला लिया गया है। प्रस्ताव के अनुसार अगर बावजूद इसके सीआईएसएफ की तैनाती की गई तो पंजाब सरकार ने इस पर आने वाले खर्च उठाने से इंकार कर दिया है।
विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा ने कहा कि भाखड़ा डैम से तो सीआईएसएफ न लगाने की आप सरकार बात कर रही है, लेकिन सचिवालय में सीआईएसएफ तैनात है, उस पर यह बात नहीं कर रहे हैं। वहां खुद मंत्री बैठते हैं, वहां इनको अपनी सुरक्षा का डर लगता है।
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने विधानसभा में कहा कि बॉर्डर बेल्ट में हम नए कॉलेज खोलने जा रहे हैं। अजनाला और बरनाला में जल्द ही नए कॉलेज खुलेंगे। साथ बॉर्डर एरिया के कई जिलों में कॉलेज खोलने की तैयारी चल रही है।
वीरवार को सीएम भगवंत सिंह मान ने कैबिनेट की बैठक के बाद अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि बिल पेश करने के बाद बेअदबी पर कानून बनाने को लेकर सभी धर्म के नुमाइंदों, धार्मिक संगठनों और लोगों से सुझाव लिए जाएंगे।
कानून बनाने में किसी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। बेअदबी कानून में सभी नियमों व प्रावधानों का ध्यान रखा जाएगा। सीएम मान ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में भाखड़ा व अन्य डैम पर सीआईएसएफ की तैनाती को लेकर मंजूरी दी गई थी। सरकार विशेष सत्र में इस मंजूरी के खिलाफ विशेष प्रस्ताव लेकर आएगी। सीएम ने कहा कि पंजाब सरकार ने गांवों के विकास में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 1500 महिला सरपंचों और पंचों को पवित्र स्थल नांदेड़ साहिब के दर्शन के लिए भेजने का निर्णय लिया है।
जाखड़ को सीएम मान ने दी सलाह
मुख्यमंत्री ने तीखा राजनीतिक हमला करते हुए भाजपा नेता सुनील जाखड़ को सलाह दी कि वे अन्य मुद्दों पर टिप्पणी करने के बजाय अपनी पार्टी और पद को बचाने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेसी नेता जो अब भाजपा में हैं, लुधियाना उपचुनाव में पार्टी की हार से बुरी तरह घबरा गए हैं। मान ने ऐसे नेताओं के बार-बार वफादारी बदलने और पंजाब के लोगों के सरोकारों के प्रति भी वफादार न रहने की कड़ी आलोचना की।
मान ने कहा कि सरकार विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस नेता सहित विपक्षी दलों के नेताओं के दोहरे चरित्र का पर्दाफाश करेगी। उन्होंने जाखड़ और बाजवा जैसे नेताओं पर बेतुके मुद्दे उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें सत्ता में रहते समय राज्य की रत्ती भर भी परवाह नहीं थी।
नशे से संबंधित मुद्दे पर मान ने राज्य में नशे के कारोबार के फैलने के लिए अकाली दल के शासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि चिट्टा रैकेट का सरगना इस समय नाभा जेल में बंद है और जिम्मेदार लोगों को ऐसे कार्यों के लिए कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।
पंजाब में तो जेसीबी देखने के लिए 10 हजार लोग जुट जाते हैं
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास विदेशों का दौरा करने का समय है, लेकिन वे 140 करोड़ भारतीयों की समस्याओं को दूर करने में असफल रहते हैं। उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि वे 10 हजार से कम आबादी वाले देशों से विदेशी सम्मान प्राप्त करने का जश्न मना रहे हैं, जबकि देश के महत्वपूर्ण मुद्दों को नजरअंदाज कर रहे हैं। मान ने कहा कि उन्हें पता लगा है कि पीएम जिस देश के दौर पर गए, वहां की आबादी 10 हजार के करीब है। सीएम मान ने कहा कि पंजाब में तो जब जेसीबी चलता है तो इतने लोग उसे देखने के लिए इकट्ठे हो जाते हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा पंजाब के कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा ने मुख्यमंत्री मान के पीएम संबंधी बयान की कड़ी निंदा की है।